Graduation full details for students who has clear 12th class

Hallo friends
    Friends 12th class clear करने के बाद हर स्टूडेंट के मन में एक ख्याल आता ही आता है कि उसे क्या करना है और कैसे करना है कब करना है
  आपके मन में बहुत से ऐसे ख्याल आते हैं
पर आपको समझ नहीं आता कि कैसे आपको आपके सवालों का जवाब मिले
तो चलिए आज आपको उसके बारे में पूरी जानकारी देते हैं वह भी बहुत ही simple बहुत ही simple way मैं
 So let's go👉

 Follow these steps 👇

1. सबसे पहले मैं यह बताना चाहती हूं कि आप में से बहुत से स्टूडेंट्स एक गलती करते ही करते हैं
वह यह है कि आप लोगों को जिस कॉलेज में एडमिशन लेना होता है आप सिर्फ उसी कॉलेज में ही एडमिशन के लिए अप्लाई करते हैं और उसी के भरोसे ही बैठे रहते हैं
और जब रिजल्ट आता है तो Luckily आपका एडमिशन हो जाता है तो आपके लिए बहुत ही अच्छा होता है
लेकिन बहुत से ऐसे हैं जिनका एडमिशन नहीं हो पाता तो उनकी पूरी की पूरी साल बर्बाद हो जाती है क्योंकि बाकी कॉलेज में एडमिशन प्रोसेस पूरा हो जाता है
जिसकी जुगाड़ होती है वह तो एडमिशन ले लेता है और बाकी के हाथ मलते रह जाते हैं
इसलिए आपको सभी कॉलेज में एडमिशन के लिए अप्लाई करना चाहिए जो कॉलेज आपको पसंद नहीं है उसमें भी एडमिशन लेने के लिए अप्लाई करना चाहिए ताकि किसी ने किसी में तो आपका एडमिशन हो जाए
और वैसे भी लीगल प्रोसेस से हुए एडमिशन में जो रेस्पेक्ट मिलती है टीचर से वह जुगाड़ से लिए हुए एडमिशन में नहीं मिलती


2. आप को जितना हो सके एक govt. College मैं एडमिशन लेने की कोशिश करनी चाहिए
पर आप पूछेंगे कि ऐसा क्यों?
 तो इसका जवाब यह है कि एक govt. College की फीस और एक self finance college की फीस में जमीन और आसमान का अंतर होता है
Govt. College मैं फीस 5000 रुपए से नीचे नहीं होती है
और वही self finance college या private college की फीस किसी भी cource के लिए 10000rs. से नीचे नहीं होती है
जिसकी जेब में पैसा है वह तो आराम से ले लेता लेकिन जो गरीब होता है वह नहीं ले पाता
  इसलिए मैंने कहा कि आपको गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन के लिए अप्लाई करना चाहिए क्योंकि एडमिशन नहीं हो पाता तो लास्ट में प्राइवेट ऑप्शन ही रह जाता है जो कि बहुत ही महंगा है
और प्राइवेट कॉलेज मैं टीचर बदलते ही रहते हैं कभी-कभी तो mid term मैं ही छोड़ कर चले जाते हैं इसलिए आपको  govt. College मैं कोशिश करनी चाहिए
लेकिन आजकल के लोगों के लिए तो college भी fashion हो गया है आपके लिए private fashionable है और govt. Cheap.

3. अब आता है कि आपको subjects क्या क्या choose करनी है तो इसके लिए आपको नीचे एक link दी जा रही है इसमें आपको full details मिल जाएंगे👇👇👇

https://shikshatips.blogspot.com/2020/06/commerce-stream-bcom-bba-bca-subjects.html?m=1

4. इसके बाद जब आपका एडमिशन हो जाए तो आप अच्छे से पढ़ाई करना और अच्छे से नंबर लेकर आना

5. Degree की value तभी होती है जब आपके % अच्छे हो नहीं तो वह use less बन जाती है
6. Graduation 3 साल की होती है



   I hope guys आप सब को यह पसंद आया होगा
         ✍✍✍✍✍✍✍✍




Post a Comment

0 Comments