क्या स्कूल फीस माफ करना या आधी करना सही है या नहीं ?
हॅलो दोस्तों कैसे हैं आप सब ? आप सभी ने अखबारों मे या न्यूज चैनल पर बहोत बार ये सुना और देखा होगा की पेरेंट्स सड़कों पर उतर गए हैं की प्राइवेट स्कूल फीस माफ करें या आधी करे | तो दोस्तों इस बारे मे मुझे आपके सामने कुछ पॉइंट्स रखने हैं उसके बाद आप deside करना की ये सही है या गलत !
Point 1. दोस्तों एक बात बताइए क्या सिर्फ students के ही पेरेंट्स होते हैं ? क्या सिर्फ स्टूडेंट्स की ही फैमिली होती है ? स्कूल मे पड़ाने वाले उन teachers की और principle और Staff की कोई फैमिली नहीं होती ?
Point 2. सभी माता पिता बोल रहे हैं की lockdown मे no income no fees | तो दोस्तों एक बात बताओ प्राइवेट स्कूल मे उन लोगों के बच्चे ज्यादा पड़ते हैं जिनकी Income बहोत अच्छी होती है low Income वालों के बच्चे तो सिर्फ कुछ ही गिनती मे होंगे तो इतनी भड़िया income वालों को Income की कमी अचानक कैसे हो जाएगी ? कोई गरीब ये अभियान चलाए तो समझ आता है लेकिन अच्छी खासी मोटी आमदनी के लोग फीस माफी का agenda चला रहे हैं इसकी वजह क्या आपको lockdown की आड़ मे लालच नहीं लगता ?
Point 3. कोई भी चीज महंगी और सस्ती अपनी quality की वजह से बनती है उसकी quality जितनी अच्छी चीज उतनी ही महंगी | माता पिता quality की वजह से अपने बच्चों को सरकारी स्कूल के बजाय प्राइवेट स्कूल मे पड़ाते हैं क्यूंकी प्राइवेट स्कूल मे facility बहोत अच्छी होती हैं और उस facility की मोटी रकम माता पिता से वसूली जाती है | माता पिता ये भी चाह रहे हैं की उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले और ये भी की कम रकम मै मिले | तो क्या ये प्राइवेट स्कूल मे possible है ? बिल्कुल भी नहीं |हर चीज की कीमत होती है |
Point 3. अब बात आती है की स्कूल वाले lockdown मे फीस ले रहे हैं | तो इसकी वजह ये है की सरकारी teachers को तो छुट्टियों मे घर बैठे सरकार पूरी फीस देती है जिससे वो आराम से अपना घर चलाते हैं लेकिन प्राइवेट school वालों का घर तो students की फीस से ही चलता है अगर फीस माफ कर दी जाए तो वो तमाम private teachers का घर कैसे चलेगा principle उन्हे फीस कैसे देगा उनके भी तो बच्चे होंगे उनका पेट क्या माता पिता भर देंगे | यहाँ तक की private नौकरी कर रहे लोगों को भी lockdown मे salary मिल रही है|
अगर school वाले regular fees से ज्यादा fees वसूल कर रहे हैं तो इसपे तो सरकार ने भी रोक लगा दी है क्यूंकी ज्यादा फीस वसूली गलत है लेकिन माता पिता जो फीस माफी की बात कर रहे हैं वो गलत है | आपका ही परिवार नहीं है उन teachers की भी family है उनको भी पेट भरना है |
अगर lockdown की आड़ मे school मनमानी फीस वसूल रहा है तो parents का ऐसे प्रदर्शन करना हर हाल मे जायज है लेकिन फीस की माफी मुझे नहीं लगता की ये किसी के भी साथ न्याय होगा |

0 Comments
Hallo guys you can ask your question by comment